उत्तराखंड :प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे हैं। आज राष्ट्रपति कोविंद देहरादून पहुंचेंगे और रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की तरफ से चंण्डी पुल के समीप आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।तो वहीं राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है।तो उधर सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।बताते चले कि , राष्ट्रपति कोविंद आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते द्वारा यहां चेकिंग भी की गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here