आजकल तेजी से निकल रहा है तपोवन के पास एक पहाड़ी के भीतर से जबरदस्त गर्म पानी

तपोवन से आगे 2 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा पर्यटक स्थल दिखाई देता है जो पर्यटकों की पहली पसंद मानी जाती है, जी हां हम बात कर रहे हैं तपोवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर रिंगी गांव के ठीक नीचे से एक पहाड़ी के भीतर से निकलते गर्म पानी की , पानी भी इतना खौलता हुआ गर्म ,की जिसमें 5 मिनट के भीतर चावल एवं अंडे तुरंत उबाल जाते हैं, आपको बता दें कि इस स्थान पर आए दिन काफी संख्या में पर्यटक दिखाई देते हैं।

पर्यटक अक्सर इस गर्म पानी में चावल एवं अंडे बॉयल करते हुए देखे जाते हैं,वहीं पिछले दिनों इस जगह पर बहुत कम गर्म पानी देखा जा रहा था, लेकिन बड़ी बात तो यह है कि आजकल इस जगह पर काफी मात्रा में पानी उबलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस कारण यहां की सुंदरता पर काफी निखार आ चुका है। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं ,कि किस तरह एक पहाड़ी के भीतर से किस तरीके से अधिक गर्म पानी निकल रहा है, किस तरीके से पहाड़ी के भीतर से जबरदस्त आवाज आ रही है हलांकि यह आवाज डरावनी जरूर सुनाई दे रही है।

लेकिन कुदरत का कमाल तो देखिए किस प्रकार प्रकृति अपना अलग अंदाज में इंसानों को तोहफे के रुप में दीदार करवा रही है, आपको बता दें कि शायद ही ऐसी जगह कहीं और दुनिया में और देखी जा सकती है।

 

यह सुंदर नजारा नीति घाटी तक जाने वाली मुख्य सड़क के कोने पर देखा जा सकता है, बड़ी बात तो यह भी है कि यहां की मिट्टी आयुर्वेदिक में भी काफी जानी जाती है।कहा जाता है कि यहां की मिट्टी शरीर पर लगाने से शरीर के कुष्ठ रोग दूर हो जाते हैं, इसलिए यहां पर आए दिन पर्यटक एवं स्थानीय लोग यहां से मिट्टी ले जाते हुए भी देखे जा सकते हैं।

naveen singh -chamoli / tapovan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here