उत्तराखंड : सेवा विस्तार की मांग को लेकर दून अस्पताल परिसर में आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के धरने पर पहुंचे, हरदा

सेवा विस्तार की मांग को लेकर दून अस्पताल के परिसर में आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे, हरीश रावत ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान दून अस्पताल में तैनात किए गए इन कर्मचारियों के काम की सभी ने सराहना की, इन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। लेकिन इस समय इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इनके सेवा विस्तार को लेकर मैंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ सचिव से वार्ता की है, स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगली कैबिनेट बैठक में प्रपोजल लेकर आएंगे। हरीश रावत का कहना है कि इन कर्मचारियों के प्रति सब की भावनाएं सकारात्मक है, ऐसे में उम्मीद करते हैं कि सारे राज्य के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इनकी मांग का कोई समाधान निकल आएगा। हरदा ने कहा कि हम भावनात्मक रूप से हटाए गए इन कर्मचारियों के संघर्ष में साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here