अब कर सकते हैं हनुमान जी के मुख मंडल के दर्शन सीधा हनुमान भक्त,

बड़ागांव और ढाक गांव के मध्य में यानी कि हिंदुस्तान के अंतिम सरहद तक जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे पर एक विशालकाय पर्वत देखने को मिल सकता है, जिस विशालकाय पर्वत पर बना हुआ है भगवान हनुमान जी की पूर्ण रूप से आकृति, जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं हनुमान शिला पर्वत की जिस हनुमान शीला पर्वत पर होते हैं भगवान हनुमान जी के मुख मंडल के दर्शन, आपको बता दें कि लगातार हमने इस जगह की खबर को अपने चैनल के माध्यम से हनुमान भक्तों तक पहुंचाया, और कहीं ना कहीं किसी हनुमान भक्त ने इस जगह का दर्शन प्राप्त किया और उसी भक्त के द्वारा आजकल हनुमान शीला पर्वत के ठीक कुछ दूरी पर एक विशालकाय गेट बना दिया गया है, जिस गेट के भीतर गुजरते ही सीधा उस जगह तक पहुंचा जा सकता है जहां पर हनुमान जी की पूर्ण रूप से आकृति बनी हुई है, बता दें कि अब हनुमान भक्त सीधा जाकर हनुमान जी के मुख मंडल के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं, गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने हमारे चैनल को दिल से धन्यवाद किया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि आपके ही चैनलों के द्वारा इस जगह का नव निर्माण कार्य सिद्ध हो पाया है, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से हनुमान शीला तक जाने का मुख्य गेट बन चुका है जोकि हनुमान भक्तों के लिए शुभ समाचार माना जाएगा, बड़ी बात तो यह भी है कि अब इस जगह पर प्रति मंगलवार के दिन हनुमान शीला पर्वत पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, बता दें कि यहां पर अब हनुमान भक्तों की काफी भीड़ भाड़ भी देखी जा सकती है, इस वक्त हनुमान शिला पर्वत दूर से ही काफी खूबसूरत नजर आ रहा है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here