श्री शंकराचार्य ज्योर्तिमठ में आजकल लगातार चैत्र नवरात्रा की विशेष पूजा की जा रही है, इस अवसर पर ज्योर्तिमठ में लगातार भजन कीर्तन एवं पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम तेजी से किया जा रहा है, आपको बता दें कि ज्योर्तिमठ के पूज्य पाद शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि पूज्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में लगातार नौ दिनों तक नवरात्रा पाठ पूजा का कार्यक्रम किया जा रहा है, बड़ी बात तो यह है। कि इस अवसर पर आजकल दर्जनों गांव में जाकर मठ के द्वारा विशेष पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आज बड़ा गांव में स्वामी मुकुन्दा नंद ब्रह्मचारी महाराज जी एवं उनके कई शिष्य पहुंचे और वहां पर उन्होंने 61 कन्याओं का पूजन किया, आप तस्वीरों में देख सकते हैं की बड़ा गांव में ज्योर्तिमठ के ब्रह्मचारी स्वामी मुकुन्दा नंद एवं उनके कई शिष्य बड़ा गांव की चोपता प्रांगण में पहुंचे हुए हैं और वहां पर 61 कन्याओं का पूजन कर रहे हैं, बता दें कि इस तरह का आयोजन बड़ा गांव में होने से बड़ा गांव के स्थानीय लोगों ने ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज जी को एवं उनके शिष्य प्रतिनिधि पूज्य पाद स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को धन्यवाद दिया। बता दें कि ज्योर्तिमठ के द्वारा पहली बार बड़ा गांव में इस तरह का पूजा पाठ का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर बड़ागांव के स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।