उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित , आप भी दे ,उन्हें बधाई

उत्तराखंड गढ़ रत्न एवं पदम श्री डॉक्टर नरेंद्र सिंह नेगी को आज यानी कि शुक्रवार 8 अप्रैल को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा बता दें कि यह पुरस्कार नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा ।राष्ट्रपति कोविंद गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी समेत अन्य 44 हस्तियों को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे ।गढ़रत्न नेगी जी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार सम्मान दिया जा रहा है ।इसके साथ ही पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रूपये   की धनराशि अंग वस्त्र एवं ताम्रपत्र दिया जाएगाके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा वही 12 अप्रैल को गढ़ रत्न नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की एक प्रस्तुति भी देंगे ।तो वहीं इस खुशी के मौके पर पदम श्री डॉक्टर प्रीतम भरतवाण ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी साहित्य में हम सभी के लिए आदर से उनको यह सम्मान मिलने से हम सब कलाकारों का सम्मान हुआ है और साथ ही उत्तराखंडी साहित्य को इस सम्मान से नई ऊंचाईयां मिलेंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here