18.7 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

दुःखद : डैम में नहाने गए थे 10वीं के दो छात्र डूबने से हुई मौत परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर इलाके से एक दुःखद खबर सामने आ रही है।जहां नहाने गए दो बच्चों की तुमड़िया डैम की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की दोनों छात्र एक ही स्कूल रानीनांगल थाना रेहड़ उत्तर प्रदेश मारिया स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे। इनमें से एक बच्चा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थाना रेहड़ के रानीनांगल गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा बच्चा जसपुर के ग्राम बढ़ियोवाला का रहने वाला था। यह पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है।

वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस की मदद से ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला गया । इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने बताया कि बढियोवाला गांव का रहने वाला 16 वर्षीय लवप्रीत अपने दोस्त लवजीत 18 वर्षीय के साथ स्कूल में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने गया था। प्रवेश पत्र लेने के बाद दोनों परीक्षा से पहले घूमने और तुमड़िया डैम में नहाने चले।
नहाने के दौरान दोनों का पैर फिसल गया और जिससे बहुत बड़ा हादसा हो गया और दोनों नहर में डूब गए।जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए

और देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए। लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस और उनके परिजनों को दी। परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन की। कुछ ही देरबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया , लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत नदी में डूबने के कारण हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!