हनुमान जयन्ती के उपलक्ष में राजधानी दून स्थित घण्टाघर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

देशभर में आज जहाँ हनुमान जयंती बड़े हर्षोलास के साथ मनाई गयी तो वहीं हनुमान जयन्ती के उपलक्ष में राजधानी देहरादून स्थित घण्टाघर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में अनेकों झांकियां निकाली गई इस दौरान इस शोभायात्रा में बजरंगबली के अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती नजर आयी ।

वही हनुमान भक्तों ने इस बीच जय श्री राम के जयकारों के साथ इस शोभायात्रा में प्रतिभाग किया । तो वहीं शोभायात्रा में बैंड बाजों की धुन पर भक्तगण थिरकते हुए नजर आए ,बड़ी बात यह रही कि भक्ति के साथ कहीं ना कहीं देशभक्ति का भी रंग देखने को मिला साथ ही इस बीच कलश यात्रा भी निकली गयी जिसमें कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह भव्य और अद्भुत झांकी का नजारा बड़ा ही मंत्रमुग्द कर देने वाला था।

 

कोरोना काल के दौर के बाद कहीं ना कहीं इस बार हनुमान जयंती पर अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली और इस उत्सव को सभी ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया ।इस दौरान चकराता रोड पर वाहनों का बड़ा लंबा जाम भी देखने को मिला जिससे लोगों को भी थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा ,पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैफिक को हटाया गयाऔर यातायात को सुचारु किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here