19.5 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

कोटद्वार गढ़वाल :मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी की,हाथी की चपेट में आने से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

इन दिनों लगातार जंगलों में आग लगने की वजह से जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में घूमते नजर आ रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिंडा रोड पर हाथी के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई कोई जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह यानी कि सोमवार की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पुलिसकर्मी मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिंडारोड पर गया था कि तभी अचानक वहां एक हाथी आदम का हाथी ने जैसे ही पुलिसकर्मी को अपने सामने देखा तो उस पर हमला कर दिया जिस हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।वही मृतक सिपाही मनजीत सिंह देहरादून के विकास नगर का निवासी बताया जा रहा है ।मृतक पुलिसकर्मी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात थी रोज की भांति आज भी वह अपने एक मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिंडा रोड पर गए थे ।लेकिन उनको क्या पता था कि आज की मॉर्निंग वॉक उनके लिए आखरी मॉर्निंग वॉक बनकर साबित होगी एक ऐसी दुर्घटना का शिकार हो जाएंगे बताया जा रहा है 6:00 बजे वापस लौट रहे थे ।इस दौरान रास्ते में अचानक एक हाथी आदम का और उनको अपने सामने देखकर उसने उन पर हमला कर दिया ,हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े इस बीच वहां पहुंचे हाथी ने मंजीत पर हमला कर दिया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मनजीत सिंह को बेस अस्पताल कोटद्वार में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस अस्पताल पहुंचे सिपाही मनजीत सिंह की मौत के बाद कोटद्वार पुलिस ने कमरे में सन्नाटा पसर गया और पूरा महकमा शोक की लहर में डूब गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!