अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा फरवरी महीने से बराबर निवेदन जिसका सुखद परिणाम देखने को मिला

कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्री पंकज गुमर साहब डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर ग्वालियर में.प्र.से मुलाकात कर भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा फरवरी महीने से बराबर निवेदन किया जा रहा था जिसका सुखद परिणाम देखने को मिला कि अब बीएसएफ टेकनपुर में 5 मई को पैंशन अदालत लगाई जाएगी जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के पुर्व अर्धसैनिक भाग लेंगे। इस प्रकार की पैंशन अदालतें अन्य राज्यों में भी लगाई जाएगी! सभी पेंशनर से अपील है कि अपनी समस्याओं के निदान हेतु इस अवसर का भर पूर्ण लाभ उठावें!जयेद्रं सिंह राणा ने फोर्सेस में आत्महत्या सूट आउट के बढ़ते मामलों को रोकने के वास्ते कुछ सुझाव भी दिये, जैसे सभी बटालियन में मनोचिकित्सक की नियुक्ति हो,कनिष्ठ, वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार में भी अपनत्व का भाव हो!

 

 

 

महासचिव रणबीर सिंह के अनुसार एसोसिएशन की सफल कोशिशों का परिणाम है कि आज सभी सुरक्षा बलों के सेवानिवृत सैनिकों को मरणोपरांत सलामी सम्मान दिया जा रहा है। केंद्रीय गृह सचिव व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय से नॉर्थ ब्लॉक में की गई मुलाकातों का असर हो रहा है। सुरक्षा बलों की कैंटीनों में सीएलएमएस कम्प्यूटरीकृत प्रणाली प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब कोई भी फोर्स का जवान अपनी नज़दीकी कैंटीन से घरेलू सामान व मदिरा ले सकेगा। डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी द्वारा एसोसिएशन द्वारा फोर्सेस की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की गई। एस.एस.राठौड़ जिला संयोजक, सुरेन्द्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष ,श्रीकृष्ण शर्मा जी कोषाध्यक्ष जिला ग्वालियर दिग्विजय सिंह प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here