राज्य में इन दिनों मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है । मौसम के करवट बदलते ही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है इसके चलते मौसम में थोड़ा बदलाव जरूर हुआ है ।तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी चार धाम यात्रा मार्ग के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की वर्षा और ओलावृष्टि होने के आसार हैं इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है । मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में गर्जना के साथ ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है । तो उधर मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के मैदानी इलाकों में शाम को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई है |आपको बता दें कि केदारनाथ में दोपहर बाद तेज बारिश हुई है जबकि बद्रीनाथ में हल्की बौछार हुई है । तो उधर गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम के आसपास के इलाकों में बारिश हुई है ।आपको बताते चलें कि मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंहके अनुसार आज यानी कि बुधवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है । तो वही उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है ।