सीएम योगी से मिलने उमड़ी भीड़, उत्तराखंडी व्यंजनों से किया मेहमानों का स्वागत

देहरादून : उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर है I आज उनके दौरे का दूसरा दिन है I यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे दिन अपने पैतृक गांव पंचुर (यमकेश्वर) में मौजूद हैं। यहां बुधवार को उन्होंने सुबह गांव की सैर की जिसमें बच्चे- बड़ों से मुलाकात करने के साथ ही सबका हाल चाल पूछा। इस दौरान लोगों ने उनके साथ खूब सेल्फी खींची। साथ ही उनके घर में भतीजे अनंत का मुंडन कार्यक्रम भी चला। पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी से मिलने दूर दराज के गांव वाले भी पहुंच रहे हैं। योगी को ज्ञापन भी सौंपा जा रहा तो उनके साथ सेल्फी खींचाने के लिए भी लोग उमड़ पड़े हैं

परिवार के सदस्यों ने अनंत को हल्दी भी लगाई। आसपास गांवों से भी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने लिए आए हैं। मेहमानों के साथ आस-पास के गांव से पहुंचे लोगों को उत्तराखंडी व्यंजन भी परोसे गए, जिसमें अरसे व पकौड़ी का लोगो ने स्वाद चखा। योगी ने बीच-बीच में बाहर आकर लोगों से मुलाकात भी की। लोगों ने दूर दराज से आकर उन्हें ज्ञापन सौंपै ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here