केदारनाथ में लगातार श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा केदारनाथ में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की प्रतिदिन संख्या में 1000 कई बढ़ोत्तरी की है। हालांकि इस दौरान कई श्रद्धालुओं के यात्रा मार्ग में हृदयाघात आने,तबियत बिगड़ जाने के चलते राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त धामों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने व घायलों व बीमार को जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार व
पुलिसकर्मियों को जरूरतमंदों को हेली सेवाओं का लाभ दिये जाने के आदेश निर्गत किये गए है।
जिस क्रमः में आज केदारनाथ यात्रा मार्ग के मध्य एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे परिजनी द्वारा केदारनाथ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया तो डॉक्टरों द्वारा उस महिला को तुरंत नीचे भेजे जाने की सलाह दी गयी। जिसके उपरांत उक्त महिला के परिजनों द्वारा हेली व्यवस्था देख रखे पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बताई गई।जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा चॉपर मंगवाकर महिला को केदारनाथ घाटी से नीचे स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।
इसके साथ ही यात्री व्यवस्था देख पुलिसकर्मियों द्वारा एक अन्य घायल व्यक्ति, मेडिकली अस्वस्थ व एक महिला को पैर में प्लास्टर चढ़ने के कारण चलने में असमर्थ होने पर डॉक्टर द्वारा निर्गत आदेशों की पूर्ण तस्दीक के बाद उन्हें चॉपर से केदार घाटी से नीचे भेजा गया।
*जानकारी हो कि अतिआवश्यक व इमरजेंसी कारणों से चारधाम में लगाई गई हेली सेवाओं के उचित इस्तेमाल को पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है जिसके द्वारा उनके द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल के अलावा हेली सेवाओं का लाभ लेने वालों की समस्त जांच रिपोर्ट की तस्दीक की जा रही है।