उत्तराखंड : रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी से बिजली बंद करने के नाम पर 50 हजार ऑनलाइन की ठगी

देहरादून। प्रदेश में ऑनलइन ठगी के मामले अक्सर सुनने को मिलते रहते है तो वहीं इसी क्रम में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी से रिटायर कर्मचारी से 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। तो वहीं साइबर थाने की रिपोर्ट के बाद पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार देवलोक कॉलोनी, फेज 1 शिमला बाई पास रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से सेवानिवृत है।उन्होंने शिकायत कर बताया कि 13 अप्रैल को उनके फोन पर मैसेज आया था। उन्होंने नंबर पर फोन किया तो जवाब मिला की आज रात को उनका बिजली का कनेकशन बंद कर दिए जाएगा। जब उन्होंने कारण पूछा तो ठग ने बताया कि उन्होंने अपना बिजली का बिल अपडेट नहीं कराया है। ठग ने उन्हें प्ले स्टोर से एक एप क्यू एस डाउनलोड करने के लिए कहा।वहीं जो भी उसमे जानकारी मांगी गई उन्होंने भर दी। इसी दौरान उनके खाते से दो बार में 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उन्होंने बताया कि ठग ने खुद को यूपीसीएल का अधिकारी बताया था। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here