देहरादून, राजधानी देहरादून के पटेनलगर सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आए रही है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जांच में पता चला है कि आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बातचीत करती थीं। बीते कई दिनों से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पति ने ऑनलाइन लूड़ो खेलने के लिए मना किया था। क्योंकि पत्नी शबाना एक व्यक्ति से बातचीत करती थी, कई बार उसे रोका भी था, परन्तु वह नहीं मानी।
वहीं जानकारी के अनुसार , शनिवार की सुबह करीब सात बजे चंगेज खान (48) निवासी हरभजवाला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा। शनिवार तड़के 4:30 बजे गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी और हत्या की जानकारी पुलिस को देने खुद ही पुलिस चौकी पहुंच गया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया है।
वहीं जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब सात बजे चंगेज खान (48) निवासी हरभजवाला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा। पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसने अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, एसएसआई कुंदन राम और चौकी प्रभारी ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।