18.9 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

चमोली पुलिस कप्तान ने खुद संभाली कमान

बद्रीनाथ-: भगवान बद्री के दर्शनों को हर दिन हज़ारों श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच रहे है जिससे चमोली पुलिस बल द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन करवाने को कड़े प्रयास किये जा रहे। अपनी पुलिस टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा,यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने व धाम में उचित व्यवस्था बनाये रखने को आज स्वयं पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने पुलिस बल की कमान संभालते हुए स्वयं श्रद्धालुओं को सहजतापूर्वक धाम मुख्य परिसर की ओर अग्रसर करने के साथ ही स्वयं यात्रियों से उनकी परेशानियों व स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पूर्व ही बद्रीनाथ धाम में अपनी पुलिस टीम का मनोबल बढ़ा पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अपनी पुलिस टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व चारधाम यात्रा को सफल बनाने को कटिबद्ध रहने को कहा था।जिसके साथ ही उनके द्वारा कपाट खुलने के साथ ही अपनी पुलिस टीम को उचित निर्देशन में श्रद्धालुओं को सफल दर्शन करवाये जा रहे है।इस क्रमः आज रविवार को उनके द्वारा प्रातः स्वयं ही चारधाम यात्रा मार्ग पहुंच मारवाड़ी,गोविंदघाट,व जोशीमठ क्षेत्र की तरफ जाने वाले वाहनों को यात्रा मार्ग में अवरूद्ध रहित व्यवस्था बनाये रखने को स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ सड़क व्यवस्था संभाली व यातयात संभाल रहे पुलिसकर्मियों को उचित निर्देश दिए। जिसके बाद उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मुख्य मेला बाजार में पैदल चलकर व्यवस्था का जायज़ा लिया व यात्रियों के रहने की उचित व्यवस्था व खानपान के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उनके द्वारा बाजार क्षेत्र में दुकानदारों, फड़ वालो व फेरीवालों के पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए सत्यापन की भी जांच करते हुए उनसे किसी भी सूरत में सड़कों का अतिक्रमण न किये जाने के आदेश निर्गत किये गए।

जिसके पश्चात वह मुख्य धाम की ओर अग्रसर होकर उनके द्वारा स्वयं अपनी पुलिस के साथ दर्शन करने जाते श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर धैर्यपूर्ण तरीके से मंदिर परिसर में जाने को कहा। उनके द्वारा इस दौरान कुछ बुजुर्गों को खुद हाथ से सहारा देकर सीढ़ियों से नीचे उतारा।इस दौरान उनके द्वारा श्रद्धालुओं से पुलिस व्यवस्था उनके अनुरूप, धाम में उनके रहने व खान पान की व्यवस्था के साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को उनसे बात की गई व उनसे पुलिस व्यवस्था का फीडबैक जाना व संज्ञान में आयी कमियों को कम सेकम समय मे दुरुस्त करने के आदेश दिये। उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल पूछते हुए संबंधित अधिकारियों को पुलिस बल की समस्याओं का निवारण व जरूरतों का भी ख्याल रखने के आदेश दिए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!