बुझ गया घर का दीपक उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में कार चालक दीपक की मौत हो गई.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में कार चालक दीपक की मौत हो गई. जबकि चार अन्य साथी प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित हैं। कार ऊपर की सड़क के करीब 100 मीटर नीचे वाली सड़क पर आकर गिरी।

पौड़ी: थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक टैक्सी कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में 5 लोग सवार थे, दुर्घटना में वाहन चालक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोगों पे थोड़ी बहुत चोट आई, प्राथमिक उपचार के बाद अन्य 4 सुरक्षित हैं।

 

 

 

थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि थापली से अणेथ गांव को जा रही टैक्सी कार आरटिगा कार अणेथ बैंड के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे गिरते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस दुर्घटना में देहरादून निवासी वाहन चालक दीपक (32) पुत्र विजय सिंह की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में अणेथ गांव के ही विष्णु (25) पुत्र महेंद्र, अखिलेश (27) पुत्र मथुरा प्रसाद, निखलेश (24) पुत्र मथुरा प्रसाद और बंटी (25) पुत्र हरि सिंह उपचार के बाद अब सुरक्षित हैं।
दीपक अपने बूढ़े माता पिता, अपनी पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों को जीवन भर के लिए रुलाता हुआ छोड़कर चले गए।
पराजनों व पड़ोसियों का कहना है कि सरकार को इस असहाय परिवार के लिए कुछ करना चाहिए साथ ही छोटे बच्चों की शिक्षा का भार भी सरकार को वहन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here