देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में देश भर से अनेकों श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैंऔर यह सिलसिला लगातार जारी है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धामों में उमड़ती हुई नजर आ रही है तो इस बीच कई श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा में मौत होने की भी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि 24 घंटों में चार धाम यात्रा पर आए 7 तीर्थ यात्रियों की ह्रदय गति रुकने के चलते मौत हो गई चार धाम यात्रा में अब तक 56 लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिसमें से 54 लोगों की मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है तो वहीं शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर जोशीमठ लौटे भानु भाई उम्र 58 वर्षीय पुत्र नत्था भाई निवासी सूरत गुजरात को अचानक से सांस लेने में परेशानी हुई जिन्हें उनके उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ ले गए ।जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया तो वही बद्रीनाथ धाम में दोपहर करीब 3:30 बजे एक महिला तीर्थयात्री वीणा जैन उम्र 55 वर्ष गुजरात निवासी की तबीयत खराब हो गई परिजनों ने उन्हें पीएससी पहुंचाया परंतु इससे पहले ही उसकी मौत हो गई सीएमओ डॉ एसपी कुड़ियाल ने बताया कि दोनों कीदिल का दौरा पढ़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है ।वही केदारनाथ में यात्रियों की हार्ट अटैक होने के चलते मौत हो गई सीएमओ डॉ वीके शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को धाम पहुंचने वाले प्रदीप कुमार कुलकर्णी एक 60 वर्षीय निवासी सुंदर पार्क पुणे महाराष्ट्र बंसीलाल 57 वर्ष निवासी गडचेली थाना पिपलिया मंडी मंदसौर मध्य प्रदेश की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई केदारनाथ यात्रा में अब तक कुल 23 यात्रियों की मौत हो चुकी है जिसमें से 22 यात्रियों की हार्ट अटैक होने के कारण मौत हुई है वह इसके अलावा ऋषिकेश में अनेकों प्रांतों से आए 3 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।