उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने जताई भारी बार‍िश की संभावना , आंधी-ओलावृष्‍ट‍ि को लेकर किया अलर्ट जारी

हल्द्वानी : इन दिनों उत्तराखंड राज्य में मौसम अपना मिजाज बदलता जा रहा है। तो वहीं पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा रविवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों व मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 और 24 मई को जनपद नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग द्वारा ओलावृष्टि और तेज आंधी आने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
उधर शनिवार को हल्द्वानी में तेज धूप खिली रही। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की वृद्धि के साथ 38.2 डिग्री पहुंच गया। सामान्य की अपेक्षा यह दो डिग्री अधिक रहा। नैनीताल का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री व न्यूनतम 13.8 डिग्री रहा।
बताते चले की मौसम व‍िभाग ने यह सलाह भी जारी की है –

कटी फसलों को खेत से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखें।

गर्जन, बिजली चमकने के दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूर रहें।

वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।

जलजमाव से बचने के लिए खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करें।

घर के अंदर रहें, खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें।

नदी व बरसाती नालों के आसपास जाने से बचें।

पक्के मकानों में शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेना खतरनाक है।

फलदार पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए जाल का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here