देहरादून के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला आयोजित किया गया है। जहां पर रोजाना लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है |तो वहीं शनिवार को भी इस मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की वही लोक संस्कृति उत्तराखंड की भी कुछ झलकियां यहां पर कार्यक्रम के दौरान दिखाई दी आपको बता दें कि रंगारंग कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया ।वही इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी यह सांस्कृतिक ग्रुप दानपुर लोक कला सांस्कृतिक संगम हल्द्वानी ग्रुप लीडर मीरा आर्य द्वारा कराया गया।तो वहीं तेलंगाना राज्य के हथकरघा बुनकर सहकारी समिति (टीएससीओ) एक सरकारी सोसायटी है। इस समाज में कारीगर रेशम साड़ी, पटोला रेशम साड़ी, नारायणपेट रेशम साड़ी, पोचमपल्ली रेशम साड़ी, पोचमपल्ली सूती साड़ी, वेंकटगिरी सूती साड़ी, टाई और डाई सूट, टाई और डाई दुपट्टा, बामागोला चुन्नी, बदुल्ला साड़ी, ,मंगलगिरी सूती साड़ी,हथकरघा चेंगई लुंगी,हाथ से बुने तौलिये जैसे उत्पादों को अपने हाथों से बनाते हैं।इन सभी वस्तुओं में सबसे प्रसिद्ध हैं पोचमपल्ली टाई एंड डाई साड़ी और नारायणपेट सिल्क साड़ी जिसकी कीमत 20% की छूट के साथ लगभग 5820 रुपये है। दुपट्टा और सूट की कीमत 1320 रुपये और डबल बेडशीट की कीमत लगभग 1287 से 1198 रुपये है ये सभी सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे है।