उत्तराखंड के खटीमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है जहां गौशाला हुआ कच्चे घर में अचानक से आग लग गई और जिससे घर में रखी लगभग 20 हजार की नकदी सहित अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए साथ ही दो में से एक गाय तीन बकरियां इस हादसे में आप की चपेट में आने से झुलस गए वही आग बुझाते हुए दो महिलाएं भी झुलस गई तो वही ब्लॉक प्रमुख ने पीड़ित परिवार को दस हजार की सहायता धनराशि देकर मदद की ।बताया जा रहा है कि गौशाला वह कच्चे घर में बिजली के तारों के कारण शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई ।नौसर पटिया निवासी सज्जान अलीबाग उसका परिवार कच्चे घर में सो रहा था आधी रात में करीब 12:00 बजे बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक उनकी गौशाला में आग लग गई जब तक वह नींद से जाते और कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग बुझाने में परिवार के साथ जुटी सज्जान की पत्नी रेशमा खातून और एक अन्य महिला सनी दा खातून झुलस गई वही दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई ।वही इस आग लगने की घटना से सज्जाद अली का घरेलू सामान महंगी साइकिल 2० हजार और जेवर आदि जलकर खाक हो गए सजाने आग से करीब चार लाख रुपए की क्षति का अंदेशा जताया है ।रविवार को ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ग्राम प्रधान महेंद्र पाल हदीस अंसारी जोगी सिंह राणाआदि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ।साथ ही पटवारी आशा बिष्ट व सत्रहमीलपुलिस ने भी इस घटना का जायजा लिया ब्लाक प्रमुख नामधारी ने पीड़ित परिवार को निजी मदद करते हुए दस हजार की आर्थिक सहायता धनराशि दी और जनता प्रतिनिधियों ने प्रशासन से परिवार को असंभव से संभव मदद देने की मांग की ।