अपराध : विवाहित महिला का अपहरण कर कराया गया धर्म परिवर्तन ,लोगों में आक्रोश

बाजपुर:उत्तराखंड राज्य से एक खबर सामने आ रही है जहां बरहैनी के एक गांव के लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों द्वारा समुदाय विशेष के एक युवक पर गांव की एक विवाहिता का अपहरण और जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। उधर, विहिप ने महिला की बरामदगी को लेकर पुलिस को 12 घंटे का समय दिया है।

बताया जा रहा की मंगलवार को बरहैनी चौकी क्षेत्र में आने वाले एक गांव के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। जहां गुस्साए लोगों ने कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वामी का घेराव किया।

वहीं लोगों का आरोप है की 28 मई को गांव की एक महिला को गांव का ही समुदाय विशेष का युवक धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसका अपहरण कर ले गया। वहीं आक्रोश में आये लोगों ने महिला की बरामदगी और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और वहां जमकर हंगामा किया।
विहिप नेता यशपाल राजहंस ने कहा कि धर्म परिवर्तन कराने और हिंदू समाज की महिला का अपहरण करने का यह मामला बेहद संगीन है।उधर परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे कर साथ महिला की लोकेशन भी बताई है। ऐसे में पुलिस को महिला को शीग्र सकुशल बरामद करना चाहिए।नेता यशपाल ने चेतावनी दी की यदि 12 घंटे में पुलिस महिला को सकुशल वापस नहीं लाती है तो फिर हिंदूवादी संगठन कोतवाली में प्रदर्शन करेंगे।
वहीं कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वमी ने बताया कि जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का आरोप लगा है, उस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here