13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

नैनीताल घूमने आयी महिला पर्यटकों का पर्स चुराने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तो वहीं बीते रविवार को भी तल्लीताल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो महिला सैलानियों के बैग चोरी कर लिए। इसी दौरान भाग रहे व्यक्ति को देख महिला पर्यटकों ने शोर मचान शुरू कर दिया यह देख राहगीरों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पर्यटकों की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को तल्लीताल क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली वैष्णवी साह ने तल्लीताल डांठ पर तैनात पुलिसकर्मियों को पर्स खोने की शिकायत की। इसके बाद चीता कांस्टेबल अमित गहलोत और चनीराम ने लाउडस्पीकर पर लोगों से बैग की सूचना देने की अपील की। इसके कुछ देर बाद बस स्टेशन के समीप ही ही बैग बरामद किया गया ,लेकिन बैग में रखे साढ़े तीन हजार रुपये गायब थे। वहीं शाम को दिल्ली निवासी रेशमा ने भी उसका पर्स खोने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी में फुटेज खंगालने लगी। वहीं शाम को गाजियाबाद निवासी नेहा गुप्ता अपने परिवार के साथ तल्लीताल में वापसी के लिए अपने सामान के साथ बैठे थे। इस दौरान एक व्यक्ति महिला पर्यटक का बैग उठाकर भाग निकला । महिला ने यह देख शोर मचाया तो राहगीरों व पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान व्यक्ति स्वयं को अधिवक्ता बताकर बैग सड़क में गिरा होने की कहानी बताने लगा। इस दौरान पर्यटकों व व्यक्ति के बीच मामला गरमाने लगा तो पुलिस व्यक्ति को थाने ले आई। वहीं करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद भी व्यक्ति ने नाम नहीं बताया। इधर, गाजियाबाद निवासी नेहा के पति सौरभ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता बताते हुए चोरी की बात कुबूल ली। साथ ही उसके पास से चोरी किया गया पर्स और सामान भी बरामद कर लिया गया। उधर एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आनंद सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसेक गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!