ऋषिकेश: दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां यूपी के मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया यह विवाद इतना बढ़ गया की उसने खूनी रूप ले लिया और इस झगड़े के दौरान गुस्से में आगबबूला होकर पति ने पत्नी पर गोली चला दी। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अंशुल अग्रवाल है, जो कि मुजफ्फरनगर के बड़े जूता व्यापारी का बेटा है। वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोपहर के खाने को लेकर हुए विवाद में अंशुल ने पत्नी को गोली मार दी थी। पत्नी को गंभीर हालात में सोमवार को एम्स ऋषिकेश में एडमिट कराया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी भी एम्स ऋषिकेश से हुई है। वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है की मुजफ्फनगर स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले अजय अग्रवाल का लिबर्टी शोरूम है। सोमवार रात उनकी बहू सौम्या अग्रवाल अपने कमरे में आराम कर रही थी। कि इसी दौरान अंशुल और सौम्या के बीच अचनक झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अंशुल ने पत्नी को गोली मार दी। घायल सौम्या को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जानकरी के अनुसार सौम्या और अंशुल की शादी 2015 में हुई थी और , उनकी दो बेटियां हैं। एम्स ऋषिकेश चौकी इंचार्ज शिवराम ने बताया कि तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर पुलिस आईसीयू में भर्ती सौम्या अग्रवाल से मिलने आई थी। अब एम्स ऋषिकेश से ही आरोपी पति की गिरफ्तारी भी हुई है। अंशुल पर उसकी पत्नी के घरवालों ने दहेज उत्पीड़न के साथ-साथ पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है।