उत्तराखण्ड राज्य से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां बागेश्वर जिले में नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बीते दिन थाना कपकोट पर ग्राम- गोगिना में 04 बच्चों की गधेरे में डूबने की सूचना मिली , वहीं उक्त सूचना मिलने पर थाना कपकोट द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर एस0डी0आर0एफ0/फायर सर्विस कपकोट/थाना कपकोट पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे, एस0डी0एम0 कप कोट, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार कपकोट व ग्रामीणों की मौजूदगी में गोगिना पर्थी रॉली गधेरे से चार बच्चों के शवों को रैस्क्यू कर उन्हें निकाला गया।
जिसमें अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र-16 वर्ष,अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र -17 वर्ष,विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र-14 वर्ष,सुरेश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह उम्र-15 वर्ष निवासी ग्राम-गोगिना पथरी, थाना-कपकोट, जनपद-बागेश्वर उक्त चारों शवों को बाद पी0एम0 के परिजनों को सुपुर्द किया गया है । वहीं, पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर, एस0डी0एम0कपकोट, तहसीलदारा कपकोट ने शोकाकुल परिवारों को इस दुःख की घड़ी में संतावना देते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया।