उत्तराखण्ड:प्रदेश में बढ़ते खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, लेकिन कम नहीं हो रहे, कोईअपने निजी कारणों के चलते ख़ुदकुशी कर देता हैंतो कोई अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न के चलते ये कदम उठा लेता है। खुदखुशी करना एक अपराध ही नहीं एक क़ानूनी जुर्म है। ये जीवन बड़े मुश्किल से मिलता है, इसे यूं ही समाप्त कर लेना ठीक नहीं है एक आत्महत्या का मामला देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र से आ रहा है जहाँ एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर दिया । वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं जानकारी के मुताबिक , स्थानीय पार्षद अनूप डोबाल नथुवावाला बाला द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी ,की ज्योति प्रसाद बड़ोनी निवासी मथुरावाला के समीप पुष्पांजलि बोर्डिंग प्वाइंट के मकान में किराएदार सुरेंद्र कौर (34) वर्ष पत्नी जोगिंदर, निवासी हिमपुर दयाल, थाना कोतवाली बिजनौर जो लगभग डेढ़ साल से रह रही थी ,उसने अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। जिसके बाद पुलिस तुरंत हुए मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांचमें जुटी हुई है।