पिछले काफी दिनों से प्रदेश भर में जबरदस्त बढ़ती गर्मी को झेल रहे लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। की आगामी 24 घंटे में राजधानी देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ जनपद में तेज बारिश के साथ हवाओं के चलने की संभावना है। कहीं-कहीं पर तो बारिश होने के साथ बिजली भी गिर सकती है। तो वहीं बारिश की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार , देहरादून समेत नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, उधर मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हवाओं का दबाव बन रहा है , जिससे भारी बारिश की संभावना है।बारिश से अगले 24 घंटे में राजधानी दून समेत मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में गिरावट आएगी।