आज नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार (कृषि) श्रीमती नीलम पटेल के द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें गंगा कोरिडोर पर स्थित क्षेत्रों में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने तथा प्रदेश में जड़ी बूटी और सगंध एवं औषधीय पादपों की खेती से जुड़े किसानों के साथ इसके विस्तार पर चर्चा की। प्रदेश के सगंध एवं औषधीय पादपों की खेती से जुड़े अग्रणी कृषक अजय पंवार को भी आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने सगंध एवं औषधीय पादपों की खेती में अपने द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत करवाया। इस पर नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार (कृषि) ने उनको इस पर वृहद स्तर पर कार्य करने को लेकर योजना बनाने को कहा जिसमें अजय पंवार भारत के सभी राज्यों के किसानों को साथ लेकर इस पर कार्य करेंगे, इसके साथ ही नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार (कृषि) ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अजय पंवार को Best Agricultural Excellency Award दिए जाने हेतु नीति आयोग से सिफारिश करने की भी बात कही।बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों ने भी इसके लिए पंवार जी को बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।