उत्तराखंड मौसम अपडेट : आज प्रदेश के इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं इलाकों पर हल्की बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में शनिवार को ज्यादातर जगहों में झमाझम बारिश हुई। तो वहीं, आज यानि की रविवार को राज्य के पहाड़ी जिलों में तीव्र बौछार और गर्जन के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार , रविवार को उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। तो वहीं, राजधानी देहरादून समेत जनपद टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम एवं गर्जन के साथ ही बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तो उधर प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं इसी तरह की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here