उत्तराखण्ड : प्रदेश में सड़क हादसे जैसे खेल बन बैठा हो एक के बाद एक हादसे आयदिन होते जा रहे है इनकी गिनती कम नहीं हो रही बल्कि बढ़ती ही जा रही है। ये हादसे है की थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। हर वक्त कोई न कोई बुरी दिल दहला देने वाली खबर सुनने को मिल ही जाती है।अब एक ताज़ा मामला हरिद्वार का है, जहां कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीते देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गयी और बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।तो वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हर की पैड़ी क्षेत्र में दूध की डेरी चलाने वाला 28 वर्षीय गुरु सेवक सिंह रोज की तरह देर रात दिल्ली से अपने रिश्तेदार 13 वर्षीय युवराज सिंह व 7 वर्षीय मंगत सिंह संग बाइक पर सवार होकर ग्राम एथल स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों जूस कंट्री के पास सराय रोड के लिए मूड ही रहे थे ,कि तभीअचानक हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि गुरु सेवक सिंह सहित दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से भूमानंद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां सेवक सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन सिटी अस्पताल पहुंचे ही चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक गुरु सेवक सिंह की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दे की मृतक गुरु सेवक सिंह की करीब 1महीने पूर्व ही शादी हुयी थी।की उसके बड़ा हादसा हो गया। वहीं कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मौके पर कार का टूटा बंपर भी बरामद हुआ है , लेकिन उसमें कार की नंबर प्लेट नहीं थी। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर पता लगा कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।