ट्रक सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना

कांवड़ यात्रा चरम पर है। विभिन्न राज्यों के कांवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं सीमांत उत्तरकाशी जिले तक भी जल भरने पहुंच रहे हैं। आज उत्तरकाशी में गंगा जल लेने जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क पर ही पलट गया। ट्रक पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि जिस जगह ट्रक पलटा वहां पर रोड काफी चैड़ी थी साथ ही आस-पास खाई नहीं थी। जानकारी के अनुसार हर्षिल जांगला पुल के पास गंगोत्री एनएच पर कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक में 15 कांवड़िये सवार बताए जा रहे हैं। इनमें चार कांवड़ियों को चोटें आई हैं। सूचना के बाद उन्हें पुलिस किसी तरह सेना अस्पताल हर्षिल में भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here