हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़ सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक

उत्तराखंड खबरदे

सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है। श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। सुबह चार बजे से शिवालयों में भक्‍तों की भीड़ लगी है। वहीं हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है। सावन के दूसरे सोमवार पर डाक कांवड़ और बाइकर्स कांवड़ यात्रियों का सैलाब ही उमड़ आया। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों से लेकर हाईवे और पूरा हरिद्वार शिवभक्तों से भरा हुआ है। हर तरफ बम-बम भोले के जयकारे और डीजे की धुन से पूरी धर्मनगरी शिवमय हो गई। रविवार को लगभग 70

लाख कांवड़ यात्री गंगा जल भरकर रवाना हुए। कांवड़ मेले में अभी तक आने वाले शिवभक्तों का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर गया है। हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर जल भरने वालों की भारी भीड़ है। यहां कांवड़ियों का जल लेकर रवाना होना जारी है। वहीं ऋषिकेश में भी कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ आई है। यहां ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर श्यामपुर रेलवे फाटक के समीप लगातार जाम की स्थिति बन रही है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाटों के अलावा शहर के घाट भी शिवभक्तों से खचाखच भरे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here