आज दिनाँक 30 जुलाई 2022 को उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के तत्वाधान में SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मन अनुसार वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। सर्वप्रथम इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर के लिए रखा था। इस दिन विशेष रूप से गौरी−शंकर का ही पूजन किया जाता है।
श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के दिशानिर्देशन में वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में हरियाली तीज का आयोजन धूमधाम से किया गया। हरियाली तीज में SDRF परिवार के समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के परिवारों का सादर आमंत्रित किया गया। SDRF में कार्यरत व परिवार की अन्य महिलाओं द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह W/O श्री मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक SDRF द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कीर्तन मंडली द्वारा मनमोहक व भक्तिमय कीर्तन कार्यक्रम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ किया गया। तीज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे संगीत, रैंप वॉक, ड्रेस, हेयर स्टाइल, डांस, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, क्विज इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक व रोमांचक बनाया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
प्रतिभागियों के प्रदर्शन के अनुसार क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार बेस्ट डांस के लिए वैशाली, हेमलता व सोनिया को, बेस्ट ड्रेस के लिए रक्षा, मानसी व इंदु को, बेस्ट मेहंदी के लिए शमां परवीन, अनुपमा व प्रियंका को, रैंप वॉक के लिए माधवी, नीरू व रश्मि को व तीज क्वीन का प्रथम खिताब किरन के नाम रहा जबकि मीनाक्षी सती व रक्षा ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बच्चों का भी विशेष ख्याल रखा गया, बच्चों के खेलने के लिए मिकी माउस बैलून, जंपिंग नेट व ब्रह्मा ब्रिज लगाया गया।
कार्यक्रम समाप्ति पर मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन देने के उपरांत स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।