सारथी – एक नई आशा ने किया तीज उत्सव का आयोजन

सारथी – एक नई आशा ने किया तीज उत्सव का आयोजन

देहरादून, सारथी-एक नई आशा की ओर से कम्युनिटी हॉल, एमडीडीए कालोनी,

डालनवाला में ‘तीज महोत्सव’ का आयोजन किया गया । उत्सव में मुख्य अतिथि सुबोधनी

शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका बीना बहुगुणा तथा वर्षा बडोनी ने निभाई उत्सव में जज

 

चारू गोयल तथा सारिका गुलाटी रही । महिलाओं तथा उनके परिवारों की महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद महिलाओं ने उल्लास के साथ भागीदारी की इस मौके पर आयोजित प्रतिभागियों में से प्रथम तीज क्वीन सरिता तोमर, द्वितीय तीज क्वीन मीना जोशी तथा तृतीय तीज क्वीन शोभा सेठी चुनी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सुबोधनी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में बच्चों तथा महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये गयें

सारथी-एक नई आशा की संचालिका रितु अग्रवाल ने बताया कि तीज उत्सव में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने पारम्परिक त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने बताया कि सारथी आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करता रहेगा । कार्यक्रम में प्रगति मिश्रा, शालिनी, हिना, दिया शर्मा, सरिता, सुनीता, जयन्ती, पूनम आदि उपस्थित रहें । शर्मा सारथी एक नई आशा

अतिथि मुख्य आध सुबोधनी रामा श्री बडाली बीना बहुगणा, बरशे बड़ा नी

जज – चडा गोयल | सौरला गुलाटी तीज कान-1 सरिवा मेर 2. भीना जोशी 3 सेठी खोजें

अन्य नाम – अक्ष्यक रितु अग्रवाल पर्यात शोलनी होना, विष्णु रानी, समिता, सुनिया, जपली, पुनम शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here