77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग 2022 मैं आज दो मैच खेले जाने थे पहला मैच अधोईवाला एससी व मुंसियारी हीरोस एफसी के बीच खेला गया व दूसरा मैच जिप्सी यंग एफसी व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
आज खेले गए पहले मैच में अधोईवाला एफसी ने मुंसियारी हीरोज़ एफसी को तीन गोल से हराया।
अधोईवाला एफसी ने अपने पिछले मैच में महिंद्रा ब्वाएज़ के साथ एक-एक से बराबरी पर खेल कर अंक बांटे थे लेकिन आज उसके खिलाड़ियों ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए मुकुल राय ने 5वें मिनट में अपनी टीम अधोईवाला एफसी के लिए पहला गोल किया उसके बाद मुनस्यारी हीरोज की टीम ने भी अपनी टीम को बराबरी पर लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन अपनी टीम को बराबरी पर नहीं दिला पाए इसके कुछ ही मिनटों बाद फर्स्ट के 23वें मिनट में मनीष ने गोलकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर
अपनी की जीत सुनिश्चित करने मे अहम भूमिका निभाई मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर आक्रमण किए लेकिन खेल के 61वें मिनट में अधोईवाला एफसी के अतुल ने एक गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया और मैच समाप्त होने तक यही स्कोर रहा और मैंच अधोईवाला एफसी ने 3-0 से मैच जीतकर तीन अंक अपने नाम किये।
आज का दूसरा मैच जिप्सी यंग एफसी व स्पोर्ट्स हॉस्टल के बीच खेला जाना था जो भारी वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया अब यह मैच आगामी रविवार 11:30 से पवेलियन मैदान पर खेला जाएगा।
कल दिनांक 11 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे पहला
मैच ग्राफिक ईरा एफसी व महिंद्रा ब्वॉयज़ एफसी के बीच 1:00 बजे से पवेलियन मैदान पर खेला जाएगा दूसरा मैच विजय कैंट एफसी वह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम के बीच 3:00 बजे से खेला जाएगा।