दिनांक 12अगस्त यानि कि शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार के गौरवपूर्ण अभियान” हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. प्राचार्य, श्री माम चन्द के नेतृत्व एवं कुशल मार्ग दर्शन में शिक्षकों, कर्मचारियों तथा कक्षा 1 से 12 वीं तक के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों “ये शान तिरंगा है….., ये आन तिरंगा है…” एवं झंडा ऊँचा रहे….की धुनों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराकर गर्व का अनुभव किया ।
इस पुनीत अभियान हेतु ‘री- न्यू जल ऊर्जा’ स्वयंसेवी संस्था की ओर से 2000 तिरंगे विद्यालय को उपलब्ध कराए गए. संस्था के सहायक प्रबंधक, श्री राजेश सकलानी एवं सुश्री सृष्टि कनौजिया, मैकेनिकल इंजीनियर ने विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा भरते हुए तिरंगे की आन-बान-शान के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया । विद्यालय के फुटबॉल मैदान में देश के भावी कर्णधारों के हाथों में मज़बूती से लहराता तिरंगा देखकर सभी का हृदय देशप्रेम और अभिमान से सराबोर हो गया ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्राचार्य माम चन्द जी ने संदेश देते हुए कहा कि असंख्य बलिदानों के उपरांत हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है । अत: हम सबका कर्तव्य है कि सदैव इसकी शान बनाएं रखें ।