केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 18 से 22-08-2022 तक पवेलियन ग्राउंड में आयोजित की जा रही 05 दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल, माननीय सदस्य, राज्य सभा, उत्तराखंड तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन, देहरादून प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल जी ने कहा कि यह प्रदर्शनी
आज की सभी युवा पीढ़ी को देखनी चाहिए जिससे कि वह इससे ज्ञान अर्जित कर सके और उसका लाभ उठा सकें उन्होंने कहा कि इन भी स्वतंत्रता सेनानियों की योगदान और बलिदान के कारण ही आज हम यहां स्वतंत्र भारत में आजाद रूप में बैठे हैं । कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून और जी.यू.पी.एस., स्कूल आरा घर देहरादून के बच्चों द्वारा चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे प्रति भाग लिया गया । प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सूचना एवं प्रसारण ,मंत्रालय भारत सरकार देहरादून द्वारा
आजादी का अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया सांस्कृति टीकारण पर लोगों को जानभारी दी तथा कौशल विकास योजना श्री THE FA लोपा का जावासी दी तथा श्री आनंदजी लैंगिंग समानता पर जागलकमिमा ल्या ऊपर महानिदेश श्री विजय CBC. देहरादून द्वारा भी लोगो को जानकारी दी इस मे श्री आदित्य ढोंदिया – कविता 2- श्री प्रशान्त सिंह – गायरी -सांत्वना पुरस्कार
3. कुठ मंजिता – टीकाकरण NHM – पुरस्कार 4. श्री रोहित (कौशल विकास योजना)-पुरस्कार 5. श्रीमती सुषमा (आशा कार्यकर्ती) – पुरस्कार टीकाकरण 6. श्रीमती रेशमा शहीद रसधा टि (SP.V.) श्रीमती पूजा वर्मा (स्वास्थ्य जानकारी