22.3 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर दिये अधिकारियों को निर्देश

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सचिवालय स्थित कन्ट्रोल रूम में आपदा से जुड़े उच्चाधिकारियों के संग मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की , तथा जनपद पौड़ी, टिहरी एवं अल्मोड़ा के डीएम से फ़ोन पर बात कर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। वहीं सीएम धामी ने लापता हुए लोगों को ढूढ़कर सुरक्षित निकालने के साथ ही प्रभावितों को खाद्यान्न, पेयजल तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए ,इसके लिये मोबाइल ऑपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए। साथ ही कहा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिससे राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना सीमान्त क्षेत्रों तक जल्द ही पहुंच जाए। समस्त विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा को मध्यनजर अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। सीएम धामी ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावितों के रहने के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित इलाकों में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन व SDRF राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार सेना से भी संपर्क में हैं। यदि हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं इस बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन रणजीत सिन्हा, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!