जनपद टिहरी – आपदा में लापता महिला का शव SDRF उत्तराखंड ने किया बरामद

आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आपदा के दौरान ग्राम कोठार, तहसील कीर्तिनगर से लापता वृद्ध महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार सर्चिंग की जा रही थी।

 

मृतका का नाम :-

 

श्रीमती बचनी देवी ,उम्र 80 वर्ष

निवासी तहसील कीर्तिनगर, ग्राम कोठार , जनपद टिहरी गढ़वाल

 

SDRF टीम का विवरण-

1)उपनिरीक्षक उमराव सिंह

2)आरक्षी रोबिन कुमार

3)आरक्षी मुकेश कुमार

4)आरक्षी अरविंद सिंह

5)आरक्षी किशन सिंह

6)पैरामेडिक प्रवीण रावत

7) इलरक्ट्रिशन प्रीतम सिंह

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here