पेरू रिसोर्ट में फंसे पर्यटक, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू आपरेशन

आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को एक कॉलर द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि उनके साथ 08 लोग पेरु रिसोर्ट,लालपुल ,मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी मार्ग पर फंसे हैं।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम, HC अनूप रमोला के नेतृत्व में , आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मार्ग बाधित होने के कारण वाहन आगे जाना सम्भव नही था। अतः घटनास्थल तक पहुँचने के लिए SDRF टीम द्वारा 16 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय किया गया। मौके पर कुल आठ पर्यटक फंसे हुए थे। SDRF टीम द्वारा सभी को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया।

 

 

1) श्री संदीप व उनका परिवार(6 सदस्य)

निवासी दिल्ली- रोहिनी Sector- 24

 

2)श्री अमित शर्मा व श्रीमती प्रियंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here