उत्तराखंड :युवाओं का हो रहा उत्पीड़न, पीसीसी अध्यक्ष

कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती मेले में मानकों की अनदेखी को लेकर जहां एक तरफ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से दूरभाष में वार्ता कर युवकों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया है, तो वही दूसरी और अब युवकों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महाराज का कहना है ।

कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निवीर योजना के तहत हो रही भर्ती प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन करने पर जो चिंता व्यक्त की है वह अपने आप में काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान नौजवानों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया रहा है और राज्य सरकार केवल अग्निविर योजना को सफल साबित करने के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here