देहरादून : प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जहां पूरा प्रदेश जलमग्न हो गया है कहीं पर सड़कों में जलभराव तो कहींघरों में पानी भर गया है तो वही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की बात की जाए तो वहां पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं पर सड़क मार्ग मलवा आने के चलते अवरुद्ध है । तो कहीं पर कई गांव आपदा की चपेट में आ चुके हैं ।तो वहीखबर है कि भारी बारिश से अभी प्रदेश में फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है जी हां देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि भारी से भारी बारिश से आगे तीन दिन राहत के आसार हैं।
इस दौरान कुछ मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों की बात करे तो यहां पर कहीं-कहीं एक से दो दौर की तेज वर्षा हो सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में इस दौरान एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी भी हो सकती है।तो फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है । ऐसे में संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें ।