13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

थाना सेलाकुई पुलिस ने श्री खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में दो शातिर अभियुक्तो को 9967 की नगदी व औजारों एवं अवैध खुखरियों के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 28.07.2022 को वादी श्री अनुज कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर अज्ञात चोर द्वारा खाटू श्याम मंदिर का दानपात्र का ताला तोड़कर अनुमानित 1.5 लाख रुपए चोरी कर ले जाने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध F.I.R NO-182/22 धारा 457/380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया! और विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी ।

उपरोक्त श्री खाटू श्याम मंदिर में हुई नकबजनी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई और गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया! गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन किया गया उपरोक्त घटना के क्रम में थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत आने और जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना करने के बाद संदिग्धों के फोटो प्राप्त किए गए और स्क्रैच तैयार किया गया जिसको सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया और स्थानीय क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो गठित पुलिस द्वारा दौराने वाहन चैकिंग घटना स्थल गुरुद्वारा के सामने देहरादून रोड पुलिया से अभियुक्त गण नवीन और मनीष को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने पर रात्रि 02:00 बजे गिरफ्तार कर अमित गणों के कब्जे से आला नकब हथौड़ी एवं खुखरी बरामद की गई ,अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त गण की निशांनदेही पर दुर्गा कांपलेक्स के पीछे खंडहर से मंदिर चोरी के 9967 रुपए बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

वहीं पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नवीन, मनीष, मुकेश व रब्बानी यह चारों व्यक्ति आवारा किस्म के लड़के हैं नशे के आदी हैं तथा चाँदनी चौक दिल्ली के आस पास ही सड़क व फुटपाथ में रहते हैं व जगह जगह मजदूरी करने जाते हैं कभी कभी झूला खोलने और जोड़ने का काम भी करते हैं। विगत दिनों माह जुलाई में यह चारों व्यक्ति सेलाकुई क्षेत्र में आए और दुर्गा कांम्प्लेक्स के पीछे मेले में झूला खोलने के काम पर लग गए।अभियुक्त गण द्वारा मेले में झूले में काम किया और उसी दौरान आते जाते खाटू श्याम मंदिर की रेकी की गई तथा दिनांक 27/28 जुलाई 2022 की रात्रि में चोरी छिपे यह लोग मंदिर के मेन गेट पर पहुंचे इनके द्वारा मंदिर का ताला तोड़ा गया और अभियुक्त मनीष मुकेश @अम्बानी और रब्बानी बाहर सड़क पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी करने लगे तथा अभियुक्त नवीन@धतूरा मंदिर के अंदर गया और उसके द्वारा दानपात्र का ताला तोड़कर दानपात्र से नगदी चोरी करके बैग में भरकर वापस आ गए उस रात अभियुक्त गण दुर्गा कंपलेक्स के पीछे खुले मैदान में झूले के पास रुके और आपस में पैसों का हिस्सा किया। मंदिर चोरी में अभियुक्त गण को कुल ₹33300 मिले जिसमें से इनके द्वारा पैसों का हिस्सा कर लिया गया 500 और ₹100 के नोटों को यह अपनी जेब में ले गए तथा अन्य छोटे नोटों की गड्डियां बनाकर झूले के पास ही खंडहर में छिपा दिए। आज दिनांक 13 सितंबर को अभियुक्त नवीन और अभियुक्त मनीष मौका पाकर सेलाकुई में आए और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से घूमते हुए पाए गए जिस पर पुलिस की सतर्कता से दोनों अभियुक्त गणों को अवैध खुखरियों के साथ घटना में प्रयुक्त हथौड़ी और आलानकब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त गणो की निशांनदेही पर सेलाकुई स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में चोरी किए गए ₹9967 बरामद किए गए तथा उपरोक्त मंदिर चोरी में हुई नकबजनी की घटना का सेलाकुई पुलिस द्वारा कुशल अनावरण किया गया तथा घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त गण मुकेश एवं रब्बानी की तलाश की जा रही है ।उपरोक्त घटना के अनावरण पर स्थानीय जनता वादी गण एवं उच्चाधिकारी गणों द्वारा थाना सेलाकुई पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

 

1- नवीन पुत्र नारायण दास निवासी आदर्श नगर दिल्ली कैंप जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 23 वर्ष

2-मनीष पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम अहमदपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष

 

बरामदगी माल का विवरण

1-मुकदमा अपराध संख्या 182/22 धारा 457/ 380/ 411 IPC में चोरी किये गये बरामद माल का विवरण

 

1- दो खुखरी नाजायज

2-एक आला नकब घटना प्रयुक्त

3-एक हथोडी घटना मे प्रयुक्त

4- घटना मे चोरी किये 9967/- (नौ हजार नौ सौ सढसट रुपये )

 

अनावरण करता पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत

2-उप निरीक्षक अनित कुमार

3- आरक्षी फरमान अली

4-आरक्षी बृजपाल सिंह

5-आरक्षी संजय कुमार थाना सेलाकुई देहरादून

6-आरक्षी जितेंद्र कुमार एसओजी देहात देहरादून

07-नवीन एसओजी देहात देहरादून

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!