फिल्म हिंदुत्व के निर्देशक करण राज़दान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर साथ मे सह निर्माता सचिन चौधरी और सह निर्माता सुमित अदलखा जी भी थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फ़िल्म हिंदुत्व का पोस्टर जारी किया और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। करण राज़दान ने उन्हें फ़िल्म हिंदुत्व देखने के लिए इनवाइट किया। बहुत जल्द वह फ़िल्म भी देखेंगे। इस अवसर पर करण राज़दान और मुख्यमंत्री के बीच फ़िल्म को लेकर काफी चर्चा हुई। बेहद प्रेम और सद्भाव के माहौल में यह मीटिंग हुई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिंदुत्व सिर्फ एक फ़िल्म नहीं है बल्कि उत्तराखंड को प्रोमोट करने के लिए टूरिज़्म में भी बहुत काम आ सकती है, क्योंकि शुरू से अंत तक फ़िल्म हिंदुत्व उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस में शूट हुई है। मुख्यमंत्री ने हिंदुत्व फ़िल्म बनाने के लिए करण राज़दान को ढेर सारी बधाई दी और फ़िल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि अपकमिंग फिल्म “हिंदुत्व” अपने सब्जेक्ट और टाइटल को लेकर सुर्खियों में है।
फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा, ऎक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और
अंकित राज हैं। अनूप जलोटा ने हिंदुत्व में न सिर्फ एक भजन गाया है बल्कि एक्टिंग भी की है। फ़िल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही है।
दिलवाले, त्रिमूर्ति, दुश्मनी, दिलजले जैसी फिल्मों के लेखक करण राजदान गर्लफ्रेंड और मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। जयकारा फिल्म्स और प्रगुणभारत द्वारा निर्मित यह फिल्म करण राजदान द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है। फिल्म में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज, गोविंद नामदेव, दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा, अगस्त आनंद, सतीश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
फ़िल्म के निर्माता करण राज़दान, सचिन चौधरी, कमलेश गढ़िया, सुभाष चंद और जतिन्द्र कुमार है और फ़िल्म के सह निर्माता सुमित अदलखा हैं।