दून में आईएनआईएफडी ने की प्रेस वार्ता

देहरादून के आई एनआईएफडी इंस्टिट्यूट में आज संस्थान के चेयरमैन लीजा रे ने बताया कि उनका जो यह कौन सा ऐप है , वह पेन इंडिया में चल रहा है । ताई एनआईएफडी देहरादून में हम पहली बार आए हैं ।यहां पर इंटीरियर डिजाइनिंग और फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कराए जाते हैं वहीं उन्होंने बताया कि यहां से जितने भी बच्चे निकले हैं ।

 

आज वह अपने कैरियर में चरम पर है इस समय पूरी दुनिया में फैशन अपना जलवा बिखेर रहा है यह कौन सा ऐप हम देहरादून में पहली बार लाए हैं और जो भी बच्चे फैशन की दुनिया में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं उनका आईएनआईएफडी में स्वागत है वही लीजा रे ने बताया कि जो भी छात्र-छात्राएं यहां पर आएंगे उनको हम पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करेंगे क्योंकि फैशन की दुनिया में भी आज बहुत कंपटीशन बढ़ गया है इस मौके पर तानिया नैयर फैशन डिजाइनिंग फैकल्टी शैलजा रावत इंटीरियर डिजाइनिंग फैकल्टी चारू शर्मा इंटीरियर डिजाइनिंग फैकल्टी करिश्मा मैसोन एंड अनूप इंदर घुमान काउंसलर आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here