नवंबर में होगा उत्तराखंड विरासत का आयोजन

देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता उत्तराखंड विरासत के आयोजक और चार धाम अस्पताल के प्रबन्धक निदेशक डा के पी जोशी ने कहा उत्तराखंड की संस्कृति को बढा़ने और बिलुप्त होती वाद्य यंत्रों की कला को बढा़ने के लिए 5 और 6 नवंबर को देहरादून में यह वृहद आयोजन किया जा रहा है।जोशी ने कहा उनका। मकसद सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण कलाकारों को मंच प्रदान करना है।जिससे उनको रोजगार से जोडा़ जा सके।साथ ही सरकार के सम्मुख बिलुप्त होते वाद्य यंत्रों के संरक्षण की बात भी रखी जाएगी।विरासत में ग्रामीण स्तर पर हस्त शिल्प कला की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।उत्तराखंड के,ढोल,दमाऊ,रणसिंघा,तथा लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।जिसमें लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी जी,प्रीतम भरतवाण,मीना राणा,और संगीता ढौन्डियाल जी के द्वारा गायन और संगीत का आयोजन भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here