12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

‘दि हिमालयन पब्लिक स्कूल ‘ के छात्र द्वारा बनाया गया विश्व – रिकॉर्ड, आप भी दे उन्हें बधाई

आज दिनाँक 24 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को ‘दि हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी ग्रान्ट के सभागार में कक्षा 12 के छात्र आयुष नेगी एवं उनके माता-पिता का विद्यालय प्रबन्धक समिति द्वारा आयोजित समारोह में माल्यार्पण, शॉल एवं प्रमाण- पत्र द्वारा स्वागत किया गया। आयुष नेगी की इस उपलब्धि पर डॉ० आदित्य आर्य  द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में उनका छह माह का विद्यालय मासिक शुल्क माफ कर दिया गया। आयुष नेगी द्वारा मात्र साढ़े सात दिनों में घंटाघर देहरादून से साइकिल द्वारा अपनी यात्रा का आरम्भ करते हुए 10 सितम्बर 2022 को उमलिंग – ला-पास पर पहुँचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। उनके द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड अंडर सिक्सटीन कैटगरी के अन्तर्गत आता है।

 

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष डॉ० आदित्य वर्धन आर्य जी द्वारा कहा गया कि आज समय परिवर्तित हो चुका अतः आज छात्र शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपने भविष्य को संवार सकने में समर्थ है। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० (श्रीमती) इना बनर्जी द्वारा छात्र आयुष नेगी का उत्साहवर्धन किया गया और छात्रों को संदेश दिया गया कि यदि छात्र इसी प्रकार धैर्य, लगन और परिश्रम से अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करे तो वे अपने सपनों को निश्चित ही पूर्ण कर सकते है।

इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष डॉ० आदित्य वर्धन आर्य, सचिव श्रीमती अर्चिता चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ० (श्रीमती) इना बनर्जी, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!