*जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना।*
पौड़ी / बीरोंखाल : पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में एक बारात की बस के भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है की बस में चालीस से पचास बाराती सवार थे। हादसा सिमड़ी गांव के पास हुआ।
बीरोंखाल के जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि यह जगह बेहद दुर्गम है और घटना स्थल पर पूर्वी नयार नदी में आसानी से बचाव व राहत पहुंचाने में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मौके के लिए एसडीआरएफ और तीन एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव में मुश्किलें आ सकती हैं। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। आसपास के गांवों से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े हैं। आधिकारिक तौर पर अभी बस में सवार लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। रिखणीखाल थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
आज दिनाँक 04 अक्टूबर 2022 को समय 20:00 बजे SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है।
सेनानायक SDRF महोदय के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना है।