प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने को सरकार कर रही प्रयास:गणेश जोशी

देहरादून-: प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही प्रदेश की जनता को प्राकृतिक और जैविक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने को लगातार प्रयास कर रही है।राज्य का संकल्प है कि प्रदेश को 25 वर्ष पूरा होने पर हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाए। यह संबोधन कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज गुरुवार को आईएसबीटी स्थित एक निजी होटल में पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था द्वारा आयोजित जल एवं खाद्य सुरक्षा राष्ट्रीय सेमिनार में दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानो की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। आज प्रदेश में एप्पल मिशन में 12 करोड़ और कीवी के लिए 18 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा फोकस जैविक और प्राकृतिक की खेती पर कर रही है ताकि किसानों की आय दोगुनी होने के साथ साथ लोगो को प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा राज्य सरकार का संकल्प है कि जब प्रदेश 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी हो इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जल संरक्षण के विषय मे श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस गोष्ठी के माध्यम से जो सुझाव उनतक पहुंचे है उनपर विचार कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं के सम्मुख वर्तमान में देश मे तेज़ी से सूखते जल स्रोत परर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को जितना हो सके जल के संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में जल संरक्षण को कई कदम उठाए जा रहे है। इस अवसर पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, संस्था के सीईओ नरेश चौधरी, डॉ दीपांकर शाह, पीसी गोरखा, प्रशांत राय, आर एस चटर्जी, शशांक शेखर, डॉ.पंडित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here