मजदूर ने की साथी की हत्या,दूध के विवाद में जलती लकड़ी के गिल्टे से सिर पर किए प्रहार

कफड़ा इलाके में एक मजदूर ने जलती लकड़ी के भारी गिल्टे से वार से अपने साथी की जान ले ली। दोनों के बीच चाय के दूध को लेकर हुए विवाद हुआ था। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। द्वाराहाट ब्लॉक के कफड़ा क्षेत्र में इन दिनों दलमाड़ गांव की सड़क के डामरीकरण का कार्य चल रहा है। यहां उत्तर प्रदेश के कई मजदूर काम कर रहे हैं। सोमवार की शाम काम से लौटे मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी।किच्छा से वापस लाए द्वाराहाटसदमे में दिखे साथी मजदूर
हत्याकांड के बाद मजदूर घबराए दिख रहे थे। राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मजदूर साथियों ने बताया कि विकास मिलनसार युवक था। उन्होंने कहा कि वह इस वारदात के बाद बेहद डर गए थे, जिस कारण विकास को गांव ले जा रहे थे, लेकिन पिता के कहने पर वापस द्वाराहाट पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि बात कुछ नहीं थी सिर्फ चाय का दूध कम हो गया था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसी विवाद में विकास के सिर पर आरोपी ने ताबड़तोड़ वार किए थे।
विकास के भाई अभिषेक ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक वाहन बुक कर साथी उसे अपने गांव ले जा रहे थे। पिता से संपर्क करने पर किच्छा से उसे वापस सीएचसी द्वाराहाट लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने विकास के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। राजकीय अस्पताल रानीखेत के डॉ. जीएस गड़कोटी ने बताया कि मृतक के सिर और छाती पर गंभीर चोटें हैं।मजदूर की हत्या हुई है। आरोपी फरार है। उस पर केस दर्ज हो गया है। जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here